प्रकाश राज,
इंडिया न्यूज़ नाउ- वैशाली।
जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ मजबूती के साथ कदम बढ़ाते हुए दैनिक भास्कर कार्यालय हाजीपुर ने अपना चौथा वर्षगांठ मनाया। अपनों उत्साहवर्धक और खुशी के माहौल में शहर के गणमान्य ,प्रवृद्ध पाठकों को भी शरीक किया ।गुजरे चार सालों में पाठकों की अपेक्षा पर हम कितने खड़े उतर पाए ,हम ने जानने की कोशिश की ।हम और हमारी पत्रकारिता विषण पर संगोष्ठी भी हुई ।जिसमें परिचर्चा में उपस्थित ओरल डेंटल केयर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर निशा शुक्ला, गणपति हॉस्पिटल के डायरेक्टर क्रांति कुमार ,प्रबंधक संजय कुमार आनंद ,तारकेश्वर गुप्ता, आलोक आजाद ,डॉक्टर नीतेश शुक्ला एवं रमा निषाद उपस्थित थी।