Intro .उपायुक्त ने छात्राओं को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
कहा
आप देश के भविष्य हैं मन लगाकर पढ़िए जिला प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा
बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहर।
नेतरहाट पीजीटी बालिका आवासीय विद्यालय में उपायुक्त जीशान कमर 1 दिन के लिए शिक्षक बन गए. इस दौरान उपायुक्त ने छात्राओं को पढ़ने के साथ विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी और सामान्य ज्ञान के सवाल भी पूछे. वही उपायुक्त जीशान कमर को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश हुए. दरअसल उपायुक्त नेतरहाट भ्रमण पर गए थे वहां अचानक उनकी नजर पीजीटी बालिका आवासीय विद्यालय पर पड़ी और उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवा कर स्कूल में जाकर बच्चों के लिए शिक्षक बन गए. जिसके बाद पहली से पांचवी तक की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्राओं को पढ़ाया भी. उपायुक्त ने सभी छात्राओं से विज्ञान, गणित,अंग्रेजी, हिंदी तथा सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे. इसके अलावा उपायुक्त जीशान कमर ने छात्राओं को स्वयं और आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने सहित स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी . इसके साथ ही अच्छी शिक्षा लेकर अपने परिवार और पूरे देश का नाम रोशन करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया. इस दौरान उपायुक्त के सामने कुछ छात्राओं ने बड़े होकर पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षक बनने की इच्छा भी जताई. जिस पर उपायुक्त शुभकामनाएं देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया
समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए मन लगाकर पढ़िए
स्कूल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आप लोग आईएएस ऑफिसर बनाना चाहते हैं. उपायुक्त ने सभी छात्राओं को ये भी आश्वासन दिया कि उन्हें स्कूल में किसी तरह की कमी नहीं होगी. मौके पर उपायुक्त ने ये वायदा भी किया कि सरकारी स्कूलों में जो कमियां हैं उसे दूर किया किया जाएगा.
उपायुक्त को अपने बीच पाकर छात्राओं के खिले चेहरे
उपायुक्त को क्लास में देखकर छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. वे काफी खुश दिख रही थीं. रिंकी कुमारी ने उपायुक्त के स्कूल में आने को अच्छा कदम बताया. वहीं संगीता रानी ने कहा कि उपायुक्त ने हम लोगों को पढ़ने की जिज्ञासा को बढा दिया. हमें लक्ष्य प्राप्ति के गुण भी सिखाए.