आशिष कुमार, सीवान।
गुठनी में सैकड़ों किसानों की फसलें बरसाती पानी की भेंट चढ़ गई है।गुठनी पश्चिमी और गोहरुआ के किसानों का आरोप है कि गंडक नदी के बांध पर बने पूल का किवाड़ बंद होने से हमें यह खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि हम स्थानीय प्रसाशन, बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेई और यहाँ तक कि डीएम के मेल पर भी सूचना भेजकर समस्या से अवगत कराएं हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।अंत मे आक्रोशित किसानों ने जमकर हंगामा किया और विभाग के खिलाफ नारे लगाए।