INN DESK
रजौन ,बांका।
रजोंन थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंहनान पंचायत के अमदाहा गांव के प्रकाश रजक पिता- स्व0 ताले रजक को मध्य रात्रि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष के द्वारा मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश रजक अपनी धर्मपत्नि को छोड़कर दो वर्षों से फरार चल रहे थे. विगत कुछ दिनों पहले अमदाहा गांव आकर अपना घर निर्माण करने आये थे, पत्नि अपने पति से परेशान होकर बांका व्यवहार न्यायालय का चक्कर लगा रहे थे. परन्तु पति के अमदाहा गांव आने की सूचना पत्नि को मिली. और पत्नि पुनः बांका व्यवहार न्यायालय पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. न्यायालय अविलंब संज्ञान लेते हुए रजौन थानेदार को रिमाइंडर पर रिमाइंडर भेज रहे थे ।
आखिरकार रजोंन थाने द्वारा वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।