दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
थाना क्षेत्र के बसढिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 में गुरुवार की देर शाम एक वनविवाहित ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । घरवालों को इसका पता चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतका की पहचान गांव के विनय कुमार सिंह पत्नी संगीता देवी(35) के रूप में किया गया है ।
मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के भाई पंकज कुमार सिंह के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतका के भाई ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मुझे मेरे बहनोई द्वारा फोन पर जानकारी दिया गया कि आपकी बहन की मौत हो गयी ।मेरी बहन का कुछ साल पहले ही शादी हुआ था । जब मैं वहां पहुचा तो पता चला कि मेरी बहन ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली ।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र के निर्देश पर पहुचे पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर बीती रात ही थाना ले गए । थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि भाई के बयान यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद केस की छानवीन की जाएगी ।
previous post