बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
बालुमाथ। बालुमाथ प्रखण्ड स्थित दिवाकर नगर में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र बहुत ही जर्जर अवस्था में है, यह इतनी जर्जर अवस्था में है कि यह कभी भी गिरने के आसार है हर जगह छत टूट रही है सभी खिड़की गायब है दरवाजा भी नही है जिस कारण जानवर से लेकर आदमी तक इस भवन को गंदा कर रख देते है वही यह तास खेलने का अड्डा भी बना रहता है साथ ही इस भवन में न ही सोचालय है और न ही चापाकल है जिस कारण छोटे छोटे बच्चों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है। वही सेविका ने बताया कि हमने कई बार मुखिया, सीडीपीओ और बीडीओ को लिख कर शिकायत की पर कोई करवाई नही हुई है। अगर समय रहते इसे नही बनाया गया तो आने वाले समय मे बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है जिसमे कई बच्चों की जान भी जा सकती है ।