इंट्रो ।डायरिया वार्ड में चल रहा है इलाज।
बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
चंदवा प्रखंड की कामता पंचायत के ग्राम चटुआग के टोला पहना पानी में डायरिया ने दस्तक दे दी है, इससे गंभीर रूप से पिड़ित महिला सुषमा देवी 55 वर्ष पति सुखु मुंडा को 108 एम्बुलेंस के सहारे उनके परिजन बेने मुंडा, सनीका मुंडा ने ईलाज के लिए चंदवा सीएचसी लाया गया है, डॉ0 रमेश प्रसाद गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डायरिया वार्ड में भर्ती किया जहां उसका इलाज किया जा रहा है, परिजन बेने मुंडा, सनिका मुंडा ने बताया कि सुषमा देवी को पहले बुखार लगा, इसके बाद आज अचानक कै – दस्त शुरू हो गई, 6 – 7 बार कै – दस्त होने के कारण इसकी स्थिति काफी बिगड़ गई थी, वह चल फिर भी नहीं पा रही थी, सुषमा को लेकर सीएचसी आ रहे एम्बुलेंस ने थोड़ी देर के लिए रेलवे क्रॉसिंग जाम में भी फंसी।
माकपा नेता अयुब खान, द्वारीका ठाकुर, बीनोद उरांव ने ईलाजरत महिला सुषमा देवी से मुलाकात की, हाल चाल जाना, नेताओं ने कहा कि यह गांव पहले से ही मलेरिया जोन है, अब इस गांव में डायरिया ने भी दस्तक दे दी है, ऐसे में गांव में डायरिया न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी कदम उठाना चाहिए।