अमित कुमार झा, इंडिया न्यूज नाउ।
रजोंन,बांका।
जिले के रजौन थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंहनान पंचायत के भूतपूर्व मुखिया योगेन्द्र पासवान के तीस वर्षीय पुत्र अमरजीत पासवान की ठनका की चपेट में आने से विगत दिनों पहले मौत हो गई थी. जिसमें पूरी सिंहनान पंचायत में कोहराम मच गई थी जिसे इंडिया न्यूज नाउ में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी जिसे आपदा विभाग के अधिकारी द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया.
ग्रामीणों के द्वारा मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत पासवान अपने खेत पर धान का बिचड़ा देखने गये थे परन्तु तेज बारिश और कड़क ठनका के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मौत की खबर सुनते ही पूरी सिंहनान पंचायत थर्रा उठी थी. मामले की जानकारी मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह सिंहनान पंचायत के मुखिया राघवेंद्र सिंह व रजौन थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने मोर्चा संभाला था. और हरसंभव भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्द सरकार के द्वारा मुआवजा की राशि सौंपी जायेगी.
वहीं दूसरी ओर मृत अमरजीत पासवान की पत्नि पूजा देवी व उनके मासूम बच्चे की रो-रोकर बुरी हालत हो गई थी. बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता- योगेन्द्र पासवान बार-बार बेहोशी की हालत में गंभीर दिखाई पड़ रहे थे. पिता योगेन्द्र पासवान बार-बार बोले जा रहे थे अब हम किसके सहारे जियेंगें. हलांकि गुरूदेव मानते हुए तत्कालीन मुखिया राघवेंद्र सिंह ने बारंबार ढ़ांढस बंधा रहे थे.
आपदा विभाग के अधिकारी द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर रजौन अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया व मुखिया राघवेंद्र सिंह के द्वारा बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पर जाकर 04 लाख रुपये का सरकार के द्वारा मुआवजा की राशि मृत परिवार के पत्नि पूजा देवी को मुखिया राघवेंद्र सिंह ने अपने हाथों से सौंपी.
मौके पर रजौन अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया, मुखिया राघवेंद्र सिंह , टोला सेवक दामोदर रजक व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.