संजीव मिश्रा,वरीय संपादक,INN
भागलपुर ।
राज्यपाल से कुलाधिपति लाल जी टंडन ने अपने पावर का प्रयोग करते हुए 1976 अधिनियम के तहत राज्य सरकार से विचार विमर्श के पस्चात प्रो.विभास चंद्र झा को तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि इनका कार्यकाल तीन वर्ष तक प्रभावी रहेगा।
इस संदर्भ में राज्यपाल सचिवालय से सोमवार देररात अधिसूचना जारी कर दी गयी है
इधर टीएमबीयू में जानकारी होते ही छात्रों में खुसी की लहर है क्योंकि इन्हें अब स्थायी तीन साल तक के लिए कुलपति मिल गए हैं।