दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
शहर के बीचों बीच स्थित बलान नदी नदी न रह कर नाला के रूप में बदलता जा रहा जो लोगो के लिये चिंता का विषय है । इसे लेकर समय समय पर शहरवासियों द्वारा आंदोलन, और नदी बचाओ कार्यक्रम भी चलाया गया । बलान नदी में पानी लाने को लेकर रविवार को जन चेतना मंच के अध्यक्ष सह बलान नदी बचाओ अभियान के संयोजक सोहन प्रसाद ने स्थानीय बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रिय शंकर अप्पू से सीमा क्षेत्र के नवेलाभीठ स्लूइस गेट खोल कर बलान नदी में पानी छोड़ने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि गंडक का जल स्तर बढने पर स्लूइस गेट खोलने पर बलान नदी में पानी छोड़ने पर नदी का जलस्तर बढ जाता है साथ ही नदी के आसपास का भूजल स्तर भी बढ जाता है। और अभी गंडक नदी में जल का स्तर काफी बढ़ा हुआ है ।इस संबंध में श्री प्रसाद ने स्थानीय विधायक अलोक मेहता एवं सरायरंजन के विधायक सह विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से फोन पर नदी की स्थिति से अवगत कराते हुए अपने स्तर से अधिकारियों से बात कर बलान नदी में पानी छोड़वाने की मांग रखी। दोनों प्रतिनिधियो ने यह आश्वासन दिया है कि इस संबंध में मुख्य अभियंता से बात कर बलान नदी में पानी छोड़ने को कहा जाएगा।