आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ।
पटना ।
पटना में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससे यहां के निवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो चुका है। आज रविवार की सुबह स्कॉर्पियो में सवार दर्जनभर अपराधियों ने बीच सड़क पर युवक को घेरकर गोलियों से भून दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है।यह ताजा मामला पटना के राजीव नगर क्षेत्र का है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा बरपाया। विशाल की हत्या का आरोप राजद उपाध्यक्ष माला राय और उनके बेटों पर लगाया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जिला पार्षद के घर को घेरकर जमकर तोड़फोड़ कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस इसे आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है।