बीरेन्द्र कुमार,इंडिया न्यूज नाउ ।
सन्हौली जगदीशपुर,भागलपुर।
जगदीशपुर प्रखण्ड अंतर्गत बलुआचक पंचायत के मखना चौक पर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सड़क को जाम किया! स्थानीय लोगों ने बताया की करीब चार दिन से बिजली लाइट नही रहने से पानी की घोर किल्लत सी हो गयी है! फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नही है! आम जनता दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. करीब एक घंटा तक भागलपुर- जगदीशपुर- बलुआचक मुख्य मार्ग पर बांस बल्ला लगाकर ग्रामीण जमकर नारेबाजी करते हुए काफी संख्या में महिला व पुरूष सड़क पर उतर आये! इस दौरान यातायात तकरीबन एक घंटे तक बाधित रहा! स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सूबे के मुखिया नितीश कुमार लगातार सात-निश्चय नल-जल योजना की डंका पीट रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कृपा निधान प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया की मिलीभगत से सभी एक-एक पैसे की बंदरबांट कर ली गई हैं! जिस कारण आम जरूरतमंद गरीब जनता पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं! अंतत: जाम की भयावह स्थिति होते देख मौके पर जगदीशपुर पुलिस प्रशासन ने भीड़ को समझा बुझा कर हटाया!