जितनारायण शर्मा, इंडिया न्यूज नोव।
गोड्डा, झारखंड ।
जिला गोड्डा प्रखंड सुंदर पहाड़ी पंचायत – बड़ा सिंदरी की जोलोबेरा गांव की है। प्राथमिक विद्यालय जोलोबेरा विद्यालय में शिक्षक सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को पहुंचते हैं। ग्रामीण ने लगाया आरोप ग्रामीण ने बताया कि शिक्षक यहां पर सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने जिलाबी लेकर पहुंचते हैं और अगर बीच में कभी कपड़ा वितरण बच्चे का होता है तो ही पहुंचते हैं।बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक कभी नहीं पहुंचते हैं जब मैं जिला शिक्षा अधीक्षक डीएसई से बात की तो उसने कार्यवाही करने की बात कही कि अगर ऐसा होता है तो मैं उस पर अवश्य करवाही करूंगा। विद्यालय गौशाला की तरह बना हुआ है।
बाइट – जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा ने बताया कि जो भी शिक्षक विद्यालय साल में 2 दिन जाते हैं ,तो कररवाही करूंगी।