अमित कुमार झा, इंडिया न्यूज नाउ
जिले के रजौन थानाक्षेत्र अंतर्गत राजावर दुर्गा मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द शराब बेचने की लगातार शिकायत पर बिहार उत्पाद कंट्रोल रूम पटना के दिशा निर्देश पर देशी मसालेदार शराब 120 पीस झाड़ी में फेंका एक बोरा बरामद की गई थी परन्तु तस्कर को पुलिसिया भनक मिलते ही नौ दो ग्यारह हो गये थे. हलांकि जप्त शराब के साथ थानाध्यक्ष ने हर संभव भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्द तस्कर गिरफ्तार होंगें. मध्य रात्रि थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई करते हुए राजावर खिड्डी गांव के विनोद यादव को धर दबोचा और पुनः न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. तस्कर विनोद यादव के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं.
तस्कर विनोद यादव को पुलिसिया भनक मिलते ही खेत के रास्ते से भाग निकले थे, जिसकी थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने तस्कर को पकड़ने के लिए सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी. हलांकि 08 घंटे के अंदर पुलिसिया जाल बिछाकर शराब तस्कर विनोद यादव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष के इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों ने काफी सराहना की हैं.
इस बावत थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि पूर्ण रूपेण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद तस्कर और माफिया रोजाना तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, किसी भी कीमत पर अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दिया जायेगा. स्थानीय रजौन पुलिस सक्रिय हैं.