बगहा दिवाकर कुमार
बगहा(19/07/2019):- ब्रह्माण सबका साथ सबका विकास में विश्वास करता है।ब्रह्माण किसी जाति विशेष के लिए नहीं जीता ,देश के हर तबके के कल्याण के लिए जीता है।सनातन से ब्राह्मणों ने देश के संस्कृति और धर्म के रक्षा करने के लिए अपनी प्राण की आहुति दी है।उक्त बातें गोविन्दसभा के पूर्व विधायक बहुत भाजपा नेता राजन तिवारी ने कहा है।अठारह सौ सनतावन के प्रथम स्वतंत्र संग्राम के महान योद्धा मंगल पाण्डे के एक सौ बियानब्बे वीं जन्मशताबदी के आयोजित समारोह बगहा के मारवाड़ी धर्मशाला में राजन तिवारी ने आगे कहा कि मंगल पाण्डेय किसी वर्ग विशेष के नहीं जन जन के नेता थे।वहीं बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके बहुत भाजपा नेता राजेश सिंह ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कहा कि मंगल पाण्डेय को जो देश में सम्मान मिला है, वो कम है,इसके लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत है,उनका बलिदान चिर स्मरणीय रहेगा।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर पं०उमा शंकर तिवारी महिला महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष प्रों०अरविंद नाथ तिवारी ने कहा कि मंगल पाण्डेय वह पहला शख्सियत हैं, जो अपने राज्य और जमींदारी के लिए बगावत नहीं करके ,देश के धर्म और संस्कृति के लिए बगावत की थी,इसलिए मंगल पाण्डेय नायक नहीं महानायक है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अंगवस्त्र और तलवार देकर महानायक मंगल पाण्डेय पुस्तक के रचनाकर प्रो०अरविंद नाथ तिवारी के साथ-साथ शिक्षक सुरेन्द्र उपाध्याय,ओमनिधि वत्स,
मुन्ना शाही,कवि अविनाश पाण्डेय, मनोकामना सिंह,सुनील सिंह,चन्दन मिश्र,प्रिंस पाठक,विकास पाण्डेय,आलोक कुमार पाण्डेय आदि लोगों को अंग वस्त्र और तलवार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विजय पाण्डेय तथा संचालन प्रिंस पाठक ने किया।कार्यक्रम में रत्नलाल नाथानी,प्रो कौशलेन्द्र मणि मिश्र,मुकेश कुमार,सुनील पाण्डेय,सोमेश पाण्डेय,विशाल पांडेय,सोनू गुप्ता आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।