इंडिया न्यूज नाऊ/बगहा/मधुरेश प्रियदर्शी
बेलगाम अपराधियों ने पश्चिमी चंपारण के बगहा में आज दोपहर में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने बगहा में कांग्रेस नेता मो.फखरुद्दीन की गोली मार कर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने पहले फखरुद्दीन को फोन कर घर के बाहर बुलाया वे जैसे ही अपने घर से बाहर निकले अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते भाग निकले। आनन-फानन में परिजन कांग्रेस नेता को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से बगहा क्षेत्र में तनाव है। कांग्रेस नेता मो. फखरुद्दीन के समर्थक भारी संख्या में बगहा पहुंच रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
अस्पताल में पड़ा फखरुद्दीन का शव
कांग्रेस नेता मो. फखरुद्दीन की पहचान चंपारण की राजनीति में दबंग नेताओं के तौर पर होती थी। वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह के काफी करीबी थे। वे बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2009 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे तथा अपनी लोकप्रियता के बदौलत दूसरे स्थान पर रहे थे। मो.फखरुद्दीन रामनगर और नरकटियागंज से कांग्रेस और राजद के टिकट पर विधानसभा का भी चुनाव लड़ चुके थे। उनकी पत्नी नाजनीन खानम वर्तमान में रामनगर सोहसा पंचायत की मुखिया हैं। मो.फखरुद्दीन की हत्या से जिले के कांग्रेस-राजद कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। मौका-ए-वारदात पर पहुंचे बगहा के एसडीपीओ अर्जुन लाल मामले की जांच में जुट गये हैं।