दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान मे चन्दन युवा संस्थान डीह बसढ़िया के सहयोग से उत्क्रमित उच्च माध्मिक विद्यालय डीह बसढ़िया और माँ काली के दरबार मे स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
जिसमें प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पंकज कुमार साह ,चन्दन युवा संस्थान डीह बसढिया के अध्यक्ष कुंदन कुमार दास, कोषाध्यक्ष अंशु कुमारी, सचिव मीरा कुमारी एवं संस्थान के सदस्य गण घनश्याम दास(अधिवक्ता), सुरेश साह,रामनंदन राय, दीपनारायण साह, लालबाबू सहनी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीनचंद्र झा और शिक्षक राम प्रवेश राय, राम बाबू सिंह, रेणु कुमारी, प्रमोद कुमार दास और विद्यालय के छात्र एवं छात्राओ की उपस्थिति में कार्यक्रम चलाया गया ।