अमित कुमार झा, इंडिया न्यूज नाउ
जिले के रजौन थानाक्षेत्र अंतर्गत संध्या गुरूवार 04:13 बजे विशेष छापेमारी में बिहार उत्पाद कंट्रोल रूम पटना के दिशा निर्देश पर रजौन पुलिस के द्वारा रजौन प्रखंड अंतर्गत राजावर बाजार के समीप गुप्त छापेमारी की गई जिसमें पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताते चलें कि गुरूवार को रजौन पुलिस के छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किए गए हैं, जिसमें 120 पीस देसी मसालेदार शराब 24 लीटर के साथ बरामद की गई हैं.उक्त बातों की जानकारी रजौन थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने दी उन्होंने बताया कि राजावर बाजार दुर्गा मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द खिड्डी निवासी विनोद यादव के शराब बेचने की लगातार शिकायत पर छापेमारी की गई जिसमें शराब तस्कर विनोद यादव तो नही मिला लेकिन झाड़ी में एक बोरा में शराब मिला, इन के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. इस बाबत रजौन थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी चल रही है शराब तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस छापेमारी से रजौन बाजार,राजावर सहित प्रखंड क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
विगत कुछ दिनों पहले इंडिया न्यूज नाउ में प्रमुखता से प्रकाशित खबर ” शराब माफिया के लिए रजौन प्रखंड बना सेफ जोन का अड्डा” पर विभाग ने गंभीरता से संज्ञान लिया हैं. विगत कुछ दिनों पहले पटना डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेशाानुसार रजौन प्रखंड के पुनसिया कटिया मार्ग पर भी मॉर्निंग छापेमारी एसआई रामविचार सिंह के रूप में की गई थी. पुलिसिया भनक मिलते ही शराब तस्कर फरार हो गए थे. पुलिस घटनास्थल से निराश लौटी थी. एक बार पुन: रजौन प्रखंड मुख्यालय से लेकर समस्त पंचायत में पूर्ण शराबबंदी के बाद खुले रूप से शराब की तस्करी व बिक्री जोरों शोरों पर हैं. जिससे लगातार बेलगाम अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं.
पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध हैं. रजौन प्रखंड अंतर्गत लगभग लगभग पंचायत से सूचना प्रकाश में आई हैं कि सरकारी विधालय के प्रधानाध्यापक के आलीशान मकान के अंदर से अवैध रूप से गांजा और शराब की तस्करी की जा रही हैं .
अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि नये थानाध्यक्ष सुमित कुमार किस प्रकार से कार्रवाई करते हैं जिससे समस्त क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति खौफ नजर दिखे.