निभाष कुमार, इंडिया न्यूज नाउ।
शंभूगंज,बांका।
शंभूगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों झपटमार गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गई हैं। शंभूगंज असरगंज मुख्य मार्ग पर कुर्मा चौक के पास मोटरसाइकिल सवार झपटमारों ने सेवा निवृत कर्मी नवल झा का 60 हजार रूपया से भरा थैला लेकर फरार हो गया। यह घटना आज गुरूवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्मा गांव के सेवा निवृत कर्मी नवल झा पिता- स्व चुनचुन झा गुरूवार को शंभूगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 60 हजार रूपया निकालकर वापस घर जा रहा था। जहां शंभूगंज बाजार से आॅटो पर बैठने के बाद नवल झा जैसे ही कुर्मा चौक पर ऑटो से उतरा की पीछे से मोटरसाइकिल सवार झपटमारों ने उसका झोला छीनकर तेज रफ्तार से फरार हो गया।
बता दे कि इसके पूर्व भी रहिपुरा गांव के चन्द्रमोहन सिंह, गिरीधारा गांव के जयप्रकाश सिंह, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के शिक्षक अशोक यादव, बेलारी गांव के महिला जुली खातून सहित इस प्रकार की दो दर्जन से भी ज्यादा घटना हो चुकी है।
जिसमें कई घटनाओ की प्राथमिकी दर्ज कराई गई तो कितने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाय पुलिस की झंझट में पड़ने के बजाय घर जाने में ही भलाई समझा। इधर शंभूगंज पुलिस ने गुरूवार को हुई झपटमारी की घटना से अनभिज्ञता जताई है।