दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में चन्दन युवा संस्थान के सहयोग से अनुमंडल के डीह बसढिया के बाह्मम स्थान और लोहिया भवन को स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम 2.0 के अंतर्गत गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
जिसमें दलसिंहसराय प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पंकज कुमार साह ,चन्दन युवा संस्थान डीह बसढिया के अध्यक्ष कुंदन कुमार दास, कोषाध्यक्ष अंशु कुमारी, सचिव मीरा कुमारी बसढिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार राय एवं संस्थान के सदस्य गण घनश्याम दास(अधिवक्ता)सहित ग्रामीण युवाओ ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया ।