रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास के बंजारी स्थित कल्याणपुर सीमेंट फैक्ट्री के डालमिया भारत द्वारा अधिग्रहण के बाद छटनिग्रस्त हुए कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज डिहरी में प्रदर्शन किया तथा कंपनी अथॉरिटी के का पुतला भी फूंका। इन लोगों का कहना है कि कल्याणपुर सीमेंट फैक्ट्री का जब डालमिया द्वारा अधिग्रहण किया गया तो उन लोगों को समायोजन नहीं किया गया। उन लोगों को कहा गया कि समुचित लाभ देय होगा। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अभी तक छटनी किये गए कर्मियों को कोई लाभ नहीं मिल पाया है। जिसके लेकर वे लोग काफी परेशान हैं। उन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति हो गई है।