दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
गुरूपूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय आर बी कॉलेज के छात्रसंघ ने मंगलवार को महाविद्यालय के शिक्षकों का सम्मान करते हुए गुरू परम्परा में विश्वास एवं आस्था का भाव रखते हुये मर्यादित जीवन जीने की शपथ ली।
प्रधानाचार्य डॉ दिलिप कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा छात्र देश की रीढ़ है एवं गुरू का दायित्व को शब्दों में रेखांकित करना कठिन है।
एन एस अस कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि गुरू ज्ञान का वह प्रकाश है जो छात्रों को अंधकार रूपी अज्ञानता से बाहर निकालता है। दर्शन शास्त्र के अ़ध्यक्ष डॉ संजीव कुमार साह ने कहा कि गुरू शिष्य का संबंध एक शाश्वत संबंध है।जिसमें अ़ज्ञानता रूपी बंधन का नाश करता है।मौके पर डॉ संजय झा, डॉ विमल कुमार,डॉ प्रतिभा पटेल,डॉ राजकिशोर राम,डॉ अपूर्व सारश्वत छा़त्र नेता संजीत कुमार,मो. अरशद, नवनीत,डॉ रंजीत कुमार,रवीन्द्र कुमार, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।