संजीव कुमार प्रजापति, इंडिया न्यूज़ नाउ
असम: गोलाघाट शहर के बीरांगणा साधनी कलाक्षेत्र में दो दिवसीय कार्य सूची के जरिए 15 और 16 जुलाई को टाई आहोम युवा परिषद असम द्वारा 24 वा केंद्रीय प्रतिष्ठा दिवस और रूपाली जयंती वर्ष के शुभारंभनी अनुष्ठान मनाया गया। 15 जुलाई सोमवार को सुबह ध्वज फहराकर वृक्षारोपण के जरिए विभिन्न कार्यक्रम किया गया। दूसरे दिन 16 जुलाई मंगलवार को सुबह टाई आहोम युवा परिषद के विभिन्न जिलों से आए हुए लोगों की उपस्थिति में राज्य के टाई आहोम युवा परिषद की अनेक जिला समितियो का ध्वज फहरा ने के बाद गोलाघाट शहर के बिचो- बिच एक विशाल रंगारंग सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा के दौरान नागा, नेपाली, असमिया तथा विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने संस्कृतियों को दर्शाया। वही गाडिय़ों के सहारे जयमति कुंवारी और महात्मा गांधी के झांकियां लोगों के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इसी बीच नगर के टोकनीक सार्कुल स्थित स्वर्गदेव साउलुंग सुकाफा के मूर्ति में गमछा पहनाकर पूजा अर्चना के बाद टोकानीक सार्कुल से वापस बांटा पॉइंट की ओर शोभायात्रा को ले जाया गया। दिन के लगभग 1 बजे गोलाघाट नगर समीप स्थित बीरांगना साधनी कलाक्षेत्र के सभागृह में अनेक कार्यक्रमों के साथ एक आम सभा का आयोजन किया गया जहा अनेक गणमान्य व्यक्तियों को सेलेंग गमछा से सम्मानित की गई। सभा में उपस्थित विशेष व्यक्तियों ने उपस्थित लोगों के समक्ष अपना मंतव्य आगे रखा।