दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
थाना क्षेत्र के एनएच 28 लँगड़ा चौक पर बीच सड़क पर चलती स्कार्पियो में आग लग गई ।हालाँकि गाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गये । स्कार्पियो संख्या BRO5PA 9870 के चालक शिवजी भगत ने बताया कि जब वह पगड़ा पुल पार कर रहे थे तो किसी ने हल्ला किया कि गाड़ी में आग लग गई है तो जल्दी से गाड़ी से उतर से सभी सवार यात्री को सामान सहित गाड़ी से बाहर निकाले तो गाड़ी में तेज आग लग गई और गाड़ी धु धु कर जलने लगी ।स्कार्पियो में सवार मोतिहारी जिले के बजरिया थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार ने बताया कि हमलोग सभी परिवार मोतिहारी से देवघर बाबा को जल चढ़ाने जा रहे थे ।गाड़ी में तीन पुरुष तीन महिला एवं चार बच्चे मौजूद थे ।वही स्थानीय पुलिस और फायरविग्रेड के लेट से पहुचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिस जिप्सी, ब्लोरो का सीसा तोड़ पुलिस पर पथराव भी किया ।पुलिस अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुये । फायरविग्रेड आने के बाद गाड़ी की आग बुझाई गई ।हालाँकि पुलिस पर पथराव हुई इस बात की पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि नही की ।