बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
बालुमाथ। बालुमाथ प्रखण्ड मुख्यालय के मुरपा मोड़ स्थित काशियाडीह में करीब कई सालों से पीने की पानी की काफी किलत है वही ग्रामीणों के अनुसार पानी के लिये लोगो को रोड पार कर के जाना पड़ता है जिस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है साथ ही छोटे छोटे बच्चे भी है जो रोड पार कर पानी लाने जाते है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण करती है। कई लोगो को बोला गया पर किसी का कोई ध्यान नही है। वही बिजली भी नही है सभी कर घर अँधेला में है वही रोड भी नही है पूरा रास्ता कीचड़ जमा रहता है । नाली भी नही है जिस कारण पानी निकलना मुश्किल हो जाता है।