दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी क्षत्रनील सिंह ने सोमवार को दलसिंहसराय थाने का निरक्षण किया । इससे पूर्व प्रखंड परिसर में स्थित अग्निशमन विभाग में गये जहाँ उन्होंने अग्निशमन वाहनों की संख्या, खराब पड़े वाहन की जानकारी लेते हुये अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया ।
उसके उपरांत थाना पहुंच डीआईजी ने बीते दिनों मालपुर से 282 कार्टुन पकड़ाये शराब की जानकारी लेते हुये पुलिस थाना कार्यालत का जायजा लिया एवं महिला पुलिस द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।डीआईजी ने थानाध्यक्ष को थाना की सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर ध्यान देने की नसीहत दी। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने थाने में दर्ज सभी कांडों की समीक्षा की तथा कांड से संबंधित अभिलेख एवं संचिकाओं का अवलोकनोपरांत एसपी विकाश वर्मन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीआईजी ने पत्रकारों को बताया कि अग्निशमन वाहनों के रद्दीकरण के लिये कमिटी के द्वारा अनुमोदन किया जाना था उसी के आलोक में कमिटी के मेंबर्स यहाँ उपस्थित हुए है,साथ ही थाने के कार्यो की समीक्षा की गई ,जो कमियाँ पाई गई उसे दूर करने का हिदायत दिया गया । हालांकि डीआईजी के निरीक्षण में अधिकारियों को क्या निर्देश दिया गया और क्या कमिया पाई गई यह खुलकर सामने नहीं आया। परन्तु डीआईजी के निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मचा था।
मौके पर डीएसपी कुंदन कुमार,थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र,उजियारपुर थानाध्यक्ष,सर्किल इंस्पेक्टर धर्मपाल, सहित कई अधिकारी मौजूद थे ।