बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखण्ड में जल संचय अभियान के तहत आदिवासी बालिका विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, के छात्र छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा जल संचय का कार्यक्रम चलाया गया साथ पंचायत स्तर के
अहिरपुरवा में नहरों की सफाई किया गया जिससे की जल संचय करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो साथ ही छात्राओं के द्वारा जल बचाओ का नारा देते हुए लोगों से अपील किया गया कि अपने अपने गांवों में जल संचय
करने के लिए पोखरा, मेढ़ कार्य करें ताकि जल जमाव हो जिससे कि हम सभी खेतों की सिंचाई कर अच्छी फसलें उगा सकते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो इसमाइल,हिरालाल प्रसाद, शांति कुजूर नाहिद जमाल,प्रेम कुमार यादव समेत दर्जनों छात्र, छात्राओं एवं शिक्षक, शिक्षिकाये मौजूद थे