वरीय संवाददाता पंकज ठाकुर,इंडिया न्यूज नाउ।
रजोंन,बांका।
अभी अभी जिले के राजोंन प्रखंड अंतर्गत खैरा गांव से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ रास्ते को लेकर गोलियां चली है।
स्थानीय रजौन प्रखंड अंतर्गत खैरा गांव में आज रास्ते की विवाद को लेकर आपस में दो सहोदर भाई भीड़ गए।
और देखते ही देखते जंगला यादव ने अपने 60 वर्षीय चाचा नित्यानंद यादव और अपने चचेरे भाई राज हंस यादव को गोली मार दिया।
जिसे इलाज के लिए स्थानीय प्रखंड स्थित अस्पताल लाया गया ,जहां उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि
नित्यानंद यादव और राजहंस यादव उर्फ बबलू यादव खेत पर से हल लेकर आ रहे थे, तभी अचानक वहां सुभाष यादव के पुत्र जंगला यादव से कहासुनी होने लगी।
यह कहासुनी परसों जंगला यादव के खेत में नित्यानंद यादव की भैंस जाने के कारण हो रही थी, और यह विवाद परसों से ही शुरू हो चुका था ।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नित्यानंद यादव के अपने ही सहोदर भाई गौरी यादव वीडियो यादव सुभाष यादव डूबा यादव मौके पर पहुंचकर नित्यानंद यादव और उसके बेटे राजहंस यादव को सभी ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया।
इसी बीच सुभाष यादव के पुत्र जंगला यादव ने दौड़कर अपने घर से हथियार ले आया और मौके पर नित्यानंद यादव और उसके बेटे राजहंस यादव को गोली मार दी ।
नित्यानंद को गोली सीने में जा लगी जबकि राजहंस यादव को गोली पेट में लगी दोनों घटनास्थल पर ही गिर गए गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण ज्यो ही पहुंचे,
मौके से सभी भाग निकले बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे राजा और अस्पताल लाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया ।
वहीं दूसरी ओर घटना के संबंध में बताया जाता है कि नित्यानंद यादव 6 भाई हैं जिनमें नित्यानंद यादव अकेले रहते हैं और वह पांचों एक साथ और घर के बगल के रास्ते का ही विवाद बहुत लंबे समय से चल रहा था।
इधर रजौन पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने अपने गस्ती गाड़ी को भेजा लेकिन तब तक अपराधी वहां से निकल चुके थे जबकि आधे घंटे बाद फिर रजौन सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार नए थानाध्यक्ष सुमित कुमार और सब इंस्पेक्टर रामविचार सिंह दल बल के साथ अपराधियों की तलाश शुरू कर दी।
तभी गौरी यादव अपने दो साथियों के साथ बुलेट से रोड की तरफ भाग रहे थे जिसका पीछा पुलिस ने किया अचानक गौरी यादव ने खेत में बुलेट लगाकर पैदल भागना शुरू कर दिया।
लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गौरी यादव के बारे में बताया जाता है कि यह होमगार्ड में पदस्थापित थे जबकि इधर पुलिस का मानना है कि यह विवाद रास्ते को लेकर ही है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
बाकी बचे चारों अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।