संजीव कुमार प्रजापति, इंडिया न्यूज़ नाउ
असम: गोलाघाट में बाढ़ पीड़ितों तक भोजन पहुंचाने के लिए खुमटाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मृणाल सैकिया की अनोखी पहल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है । पिछले साल की तरह ही इस साल भी भ्रमणयान रसोईघर के जरिये बाढ़ पीड़ितों तक भोजन उपलब्ध कराने की तैयारियों में जुट गए है विधायक सैकिया। पिछले साल के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार मृणाल सैकिया ने एक बोलेरो पिकअप वैन में रसोईघर बना लिया है । इस वैन को बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना बनाने के साथ ही अन्य कई सुविधाओं से लैस किया गया है । इस भ्रमणयान रसोईघर के साथ ही बाढ़ के दौरान बीमार रोगी को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के साथ ही जरूरत पड़ने पर चिकित्साकय तक छोड़ने के अलावा बाढ़ ग्रस्त लोगों के उद्धार जैसे कामों में भी व्यवहार किया जा सकेगा। वर्तमान बाढ़ की स्थिति और ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य दिनों में आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस जैसे वाहनों के न होने पर लोगों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रखकर उन्होंने इस पिकअप वैन को तैयार किया है। ताकि हर परिस्थिति में यह वैन ग्रामीण इलाको के लोगों के काम आ सके । वहीं विधायक की इस अनूठी पहल की सभी लोग सराहना कर रहे है ।