दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
शहर के मुख्य सड़क मार्ग से अनुमंडल अस्पताल की ओर जाने वाला सड़क पर दर्जनों बड़े-बड़े गढ्ढे हो चुके है । उसी सड़क मार्ग पर व्यापार मंडल रोड से लेकर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज तक जगह-जगह टूटी सड़क पर बरसात का पानी जमा होने की वजह से आवागमन में काफी कठिनाई का सामनो लोगो को करना पड़ रहा है। बीते सप्ताह से रह रह कर हो रही बारिश की वजह से सभी गढ्ढे में बरसात का पानी जमा हो गया है जिससे उस जगह कीचड़ बन गया है ।
इसी मार्ग में बड़े बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल भी मौजूद है जिस वजह से दिन रात लोगो का आना जाना लगा रहता है । वही रामपुर जलालपुर सहित कई गांवों में जाने का मुख्य मार्ग के चलते बड़े बस,कई सवारी गाड़ी भी आती जाती रहती है । पानी जमा रहने की वजह से यह पता नही चल पाता कि कहा और गढ्डा है और कहाँ प्लेन इस वजह से रोजाना छोटे बड़े हादसे होते रहते है । इसे लेकर स्थानिये लोगो ने कई बार आंदोलन भी के चुके है ।हाल ही में स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन देते हुए समस्या से निदान की मांग की। साथ ही इसकी एक कॉपी स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को भी भेजी गई है।
चुनाव के समय विधायक से लेकर सांसद तक ने आस्वासन दिया था कि सड़क बन जायेगा ।परतु अब तक नही बना ओर बरसात का मौसम भी आगया है ।
समस्या को लेकर राम नरेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, पुंजय कुमार, जितेंद्र कुमार मो. नौशाद आलम, रंजीत शर्मा,बिट्टू कुमार, सन्नी कुमार आदि लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में व्यापार मंडल रोड से होते हुए अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर रामपुर-जलालपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। जगह-जगह टूटी सड़क पर बने गड्ढे में बारिश के पानी जमा होने की वजह से अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटना होती आ रही है। लोगों व स्कूली बच्चों का पैदल चलना भी दुर्भर हो गया है। वहीं सड़क के किनारे गंदगी जमा होने की वजह से बारिश के पानी मे घुलकर कीचड़ बन गई है। अगर सड़क का जीर्णोद्धार जल्द से जल्द नही कराया जाता तो हमलोग आंदोलन करेंगे ।
previous post