दया नन्द तिवारी, रोहतास।
– दुध तथा दुध जन्य पदार्थ से जुड़े लोगों का रोहतास सुधा डेयरी ने सासाराम के साई उत्सव भवन के सभागार में मीट का आयोजन किया , रोहतास डेयरी के मुख्य प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि किसी भी हाल में दुध ब्लैक नहीं करें अन्यथा पकड़े जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी,प्रबन्धक ने कहा कि सुधा दुध तथा दुध जन्य पदार्थ का कमी नहीं है, प्रबंधक ने कहा कि अब यहां से बटर भी मिलेगा, रोहतास डेयरी से तैयार प्रोडक्ट बिहार के आलावा अन्य प्रदेशों में सप्लाई हो रही है, वही मार्केटिंग इंचार्ज अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्राहकों को सुबिधा को लेकर बजारो से कम कीमत पर पैकट दही का लंच किया गया है ग्राहकों तक यह जानकारी भी दी जाय,सुधा मीट आयोजन में सासाराम के मुख्य बितरक कल्याण मोहन तिवारी,सरोज सिंह यादव,बिक्रमगंज मुना ओझा सहित डेयरी से जुड़े लोगों ने भी अपनी समस्या से डेयरी के अधिकारियों को अवगत कराया, डेयरी प्रबंधक ने उनकी समस्या को आंन स्पाट समाधान किया गया, मौके पर काफी संख्या में मौजूद रहे।