बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना को लेकर स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को महुआडांड एसडीएम सुधीर कुमार दास ने बैठक की। बैठक में महुआडांड बीडीओ प्रिती किस्कु, सीओ जुल्फीकार अंसारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी वी बाखला, महिला प्रर्यवेक्षिका श्वेता कुमारी समेत राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, ऑगनबाड़ी सेविकाएं, ग्राम प्रधान व कृषक मित्र उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संबोधित करते हुए एसडीएम सुधीर कुमार दास ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य से हम काफी पिछे चल रहे हैं। आप सबों के सहयोग के बिना यह लक्ष्य हासिल कर पाना संभव नहीं है। आपलोगों सभी आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें। हर हाल में गांव गांव में जाकर रैयतों से मिलकर आपस में समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना के सभी लाभुकों का फार्म भरकर कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। ताकि अग्रतर कारवाई किया जा सके। बैठक में उपस्थित बीडीओ प्रिती किस्कु व सीओ जुल्फीकार अंसारी ने भी मुख्यमंत्री कृर्षि आशिर्वाद योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए लक्ष्य को पुरा करने में सहयोग करने की बात कही।