अजीत कुमार श्रीवास्तव इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज भोरे
भारी बर्षा के चलते भोरे थाना रोड एवं वायरलेश मोड़ हुआ नदी में तब्दील, कई बर्षो बाद ऐसा बारिस हुआ है, बताया जाता है की बिहार सरकार के तरफ से नाला बनवाया गया था लेकिन बारिश नहीं होने से नाले का अतिक्रमण कर लोगों ने मिट्टी भरवा दिया जिसके चलते वर्षा का पानी सड़क पर लग गया और पूरा सड़क नदी में तब्दील हो गया, वही इस परेशानी को देखते हुए मुखिया पति चुन्नू सिंह भोरे सीईओ जितेंद्र कुमार एवं वीडियो पन्नालाल ने सड़कों पर जमे हुए जलजमाव का मुआयना कर नाले को अतिक्रमण मुक्त कर साफ सफाई कराने का निर्देश दें कई जगह पुलिया के पास साफ सफाई करा कर पानी निकालने की व्यवस्था की गई और उन्होंने बताया कि जल्द ही 4 फीट का नाला बनवाकर इस समस्या से निजात दिलाई जाएगीआपको बता दे की लोगों को सरकार से वे सभी सुविधाए चाहिए जिनका अपने सुबिधा अनुसार प्रयोग में लाया जा सके लेकिन उसका संरक्षण नही करना चाहते और खुद नाले को भरकर अपने तो परेसान होते ही है और लोगों को भी परेसान करते है। ऐसे में सवाल यह उठता है की कब लोगों की सोच बदलेगी और कब बदलेगी यहां के लोगों की मानसिकता।