दिवाकर कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
बगहा: बगहा एक प्रखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन,अंचलाधिकारी उदय शंकर मिश्रा एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मदन कुमार के द्वारा प्रखण्ड के तमाम पंचायतों में जलजमाव की स्थिति की जांच की गई।सीओ उदय शंकर मिश्र में ने बताया कि पतिलार, रतवल पचपेड़वा रायबारी महुआ आदि स्थानों की जलजमाव की स्थिति की जांच की गई। लगातार हो रही बारिश के कारण सभी पंचायतों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से स्थानों की स्थिति की जांच की गई हैं।ताकि उक्त समय उचित कार्रवाई की जाये साथ ही पंचायत के लोगो को सूचित भी किया है कि अपने स्थानीय गांव,सड़के केके बारे पल पल की जानकारी देते रहे। वही बगहा नगर में भी दीनदयाल नगर,रामधाम मंदिर घाट पुअर हाउस आदि की स्थिति की भी जांच की गई।
उन्होंने बताया कि बीडीओ शशिभूषण सुमन एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मदन कुमार के साथ राजू भाटिया बांध,रायबारी महुआ बांध की स्थिति की जांच की गई।जहां सड़क पर पानी आने की स्थिति की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई। वही पचपेड़वा एनएच 727 पर पानी जमवाड़ा लग हुआ था।जहां मौजूद एनएचआई के इंजीनियर के द्वारा स्थिति को जायजा लिया जा रहा था। वहां लगे जलजमाव के कारण बताया गया कि पुलिया का निर्माण नहीं होने के कारण सड़क पर पानी आया हैं। उसे जल्द से ठीक कर दिया जाएगा। जिससे सुचारू रूप से यातायात परिवहन होता रहे।जिससे एनएच727 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।वही लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मदन कुमार ने प्रखण्ड कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ के साथ बाढ़ से पूर्व तैयारियों की भी जांच किये। वही नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को भी नाली की सफाई व बंद नाली को चालू करने का आदेश दिया गया। जिससे जलजमाव की स्थिति दूर हो सके।