बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
लातेहार जिला मैं सदर प्रखंड लातेहार पंचायत भुसुर ग्राम इचाक में गोवा नदी,,(नाला)पर पक्का चेकडैम का निर्माण ,लगभग 4 करोड रूपए से बना है। पांच स्थान पर नदी को बाधा गया है।
जिससे पानी को स्टोर कर के,किसान अपने खेतों तक पानी ले जा कर, खेती कर सके।
सरकार का महत्वपूर्ण योजना को विभाग और संवेदक द्वारा धरासाई कर दिया गया है।
यह योजना सरकार के महत्व पुणँ ऐजेंसी लघु सिचाई विभाग लातेहार के द्वारा क्रियांवयन किया गया है।
सच्चाई ये है कि, इस पक्का चैकडेम मे , पानी रुकता नही है। किसान खेत को सूचित नही कर पा रहे है।
ग्रामीणों और जन प्रतीनिधी का काहना है की योजना अनुपयोगी है,हाथी के दांत के समान है । एक डिसमील जमीन पर भी खेती नही की जा रही है।नदी मे जो बालु रहता था , वह योजना बनने से ,अब नदी मे बालु नही है।
Fd कंडेशन लोहरदगा को ऐगोमेंट किया गया था। परंतु उन्होनें वहां के विचोलियो को योजना बेच दिया गया।इनके द्वारा काम करवाया गया।
यह योजना पूर्ण हो चुकी है भुगतान संवेदक को कर दिया गया है। योजना पुणँहोने पर कार्यपालक अभियंता उस स्थान पर गए भी नहीं थे ।
आज मोती जी के अहवान को, झारखंड सरकार ने जल संचय योजना के लिए जनता को जागरुक कर रही है। योजना करने के लिए अभियान छेड़ी गई है। प्रशासन इसके लिए जगह जगह भाषण दे रही है ।
परंतु प्रशासन के द्वारा निर्मित इसी योजना का , रहस्य का पर्दा हटाने की जरुरत है।
प्रशासन इस योजना को उपयोगिता प्रमाण को जांच करवा कर के उचीत करवाई करना जाहीये।
ग्राम ईचाग में गर्मी के दिन में प्रतिदिन एक ट्रक खिरा निकलती थी ।किसान 1000 फिट से नदी से पानी ले जा करके खीरा का खेती करते हैं। यही सब देखते हुये ,स्थानीय विधायक प्रकाश राम एवं तत्कालीन डीसी प्रमोद प्रसाद गुप्ता के प्रयास से योजना पास हुआ था।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी कहते है की,देश को नामधारो से बचाने की जरुरत है