प्रकाश राज, इंडिया न्यूज़ नाउ।
हाजीपुर/ वैशाली। बड़ी खबर आ रही है जिले के जंदाहा सर्वोदय मैदान के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने सीमेंट व्यवसाई के स्टाफ को गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया ट्रेडर्स के मालिक प्रमोद जायसवाल अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। इनके स्टाफ मुकेश कुमार बाइक चला रहा था। घर के नजदीक जैसे ही यह पहुंचे तब तक अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली बाइक चला रहे मुकेश को लगी। इस दौरान दोनों लोग गिर गए। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों को जूटते देखकर अपराधी भाग निकले। आनन-फानन में घायल को जंदाहा पीएचसी ले जाया गया लेकिन घायल की गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। घायल की बिगड़ती हालत को देखते हुए लोग उन्हें हाजीपुर स्थिति एक निजी नर्सिंग होम ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर जंदाहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।