रंजन कुमार (सासाराम)
सासाराम में इन दिनों बढ़ी आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। लगातार हो रही हत्याएं तथा लूट की वारदात ने जहां पुलिस की छवि को धूमिल किया है। वहीं आम शहरी भी चिंतित हैं। जिस प्रकार दिन दहाड़े वारदात हो रही है। वह विधि व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। इन्हीं सब तमाम मुद्दों को लेकर सासाराम सदर के एएसपी राजेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश भी दिए। एएसपी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में अपराध की घटनाएं अधिक हो रही है। उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। संबंधित थानों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वही समाज में जो असामाजिक तत्व हैं, उन को चिन्हित करने और अपराधियों के गतिविधियों पर भी नजर रखने को कहा गया है।