Intro.गुणवत्ता को ताक पर रखकर किए गए सिधांव पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त,आवागमन प्रभावित
INN DESK
बगहा:सैंया भइले कोतवाल अब डर काहे का’ उक्त युक्ति बुधवार को बगहा दो प्रखण्ड के हरनाटांड़ पंचायत स्थित भारतीय थारू कल्याण महासंघ हरनाटांड़ के कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने कहा कि आज क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। चाहे वह सड़क का निर्माण हो या पुल का निर्माण,चारों ओर स्थानीय विधायक का बोलबाला है। केवल स्थानीय विधायक के परिजन और परिवार वाले ही कंस्ट्रक्शन का काम करवाकर घटिया निर्माण करा रहे हैं। जिससे गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कराया जा रहा है और साथ ही साथ चारों तरफ भ्रष्टाचार फैल चुका है। इसका ताजा उदाहरण सिधांव पूल है। जिसका अप्रोच पथ ध्वस्त हो गया है। जिससे बड़े वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया है।वही थरुहट की राजधानी हरनाटांड़ से जुड़ने वाली प्रमुख सड़क है।इस सड़क से होकर क्षेत्र के राजनेता,जनप्रतिनिधि व अधिकारी आए दिन गुजरते हैं। लेकिन किसी ने इस सड़क की ओर ध्यान नहीं देता हैं। जिससे जनता परेशान के साथ-साथ आक्रोश भी है।हरनाटांड़ से बगहा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर सिधांव के त्रिवेणी नहर पर जो नया पुल बना हैं। उसकी गुणवत्ता में भारी घोटाला किया गया है। जिसकी वजह से उस पुल का मेन स्लैब का उपरी हिस्सा ध्वस्त हो चुका है। आगे पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि अगर पन्द्रह दिनों के अंदर उस पुल के एप्रोच पथ का निर्माण नहीं कराया गया तो बाध्य होकर हम सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
पूर्व मंत्री सह विधायक ने सरकार व जिला प्रशासन को त्राहिमाम भेजा हैं। उन्होंने बताया कि सिधांव पुल का एप्रोच व हरनाटांड़ की मुख्य सड़क नहीं बनी तो 25 जुलाई से सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे।मौके समाजसेवी ज्ञानेश्वर महतो,दया काजी,शिव वर्मा सुरेंदर गोंड,ओजेन्दर महतो, बिंदवशनी ठाकुर,सम्भु काजी, मोतीलाल महतो,राजन साह आदि उपस्थित थे।