प्रकाश राज, इंडिया न्यूज़ नाउ,।
हाजीपुर/ वैशाली ।
राजधानी पटना को जोड़ने वाली राघोपुर दियारा गंगा नदी पर बना कच्ची दरगाह- रुस्तमपुर पीपा पुल मंगलवार की रात तेज धारा में बह गया। वही कच्ची दरगाह से सामान लेकर आ रहा एक ऑटो भी नदी में बह गया। चालक किसी तरह नदी से बाहर निकल पाया। जानकारी के अनुसार राघोपुर से पटना कच्ची दरगाह गए दर्जनों ऑटो नदी के उस पार ही रह गए। पीपा पुल नदी में बह जाने के कारण राघोपुर प्रखंड की अलग-अलग पंचायतों में सैकड़ों लोग जो पटना और हाजीपुर दैनिक मजदूरी करने नौकरी पेशा स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं भी पुल पर फंस गए। श्याम पुर रामपुर पंचायत की किसी व्यक्ति के घर शादी का सामान लेकर ऑटो कच्ची दरगाह से राघोपुर की ओर आ रहा था उसी दौरान पीपा पुल से नदी में गिर जाने के बाद लोगों का आवागमन बंद हो गया। पीपा पुल नदी में बह जाने के बाद अब राघोपुर की ढाई लाख की आबादी को अब नाँव का सहारा है। लोगों को अब 6 महीने नाँव से नदी पार कर पटना से हाजीपुर सहित अन्य जगहों पर जाना पड़ेगा। वहीं लोगों को समय भी ज्यादा लगेगा।