विवेक मुस्कान इंडिया न्यूज नाउ
दरभंगा में भाजपाईयों ने सांसद के प्रति जताया आभार
दरभंगा : संसद में आज दरभंगा में एम्स का मुद्दा गूंजा। सांसद बनने के बाद पहली बार गोपालजी ठाकुर को संसद में बोलने का मौका मिला, तो उन्होंने दरभंगा में एम्स खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच के 200 एकड़ की भूमि पर एम्स निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। भारत सरकार ने जांच कमिटी गठन कर प्रतिवेदन मंगाया था। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रतिवेदन में कुछ त्रुटियां दिखाई गई है। लेकिन इसका निराकरण संभव है। सांसद ने अपने भाषण में दरभंगा के पिछड़ापन का भी जिक्र किया और यहां प्रतिवर्ष बाढ़-सुखाड़ जैसे आपदा का जिक्र करते हुए एम्स की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स के निर्माण होने से राज्य के 22 जिला के साथ-साथ पड़ोसी राष्टÑ नेपाल के 14 जिला के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं दरभंगा में खबर फैलते ही श्री ठाकुर को भाजपाईयों ने बधाई देना शुरू किया और खुशी व्यक्त की। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, संजीव साह, जिला उपाध्यक्ष डा. रामचन्द्र प्रसाद, सुजीत मल्लिक, प्रदीप ठाकुर, विजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अमलेश झा, मुकुन्द चौधरी, राजू तिवारी, गणेश महथा, अभयानंद झा, जिला सदस्यता प्रभारी विवेकानंद पासवान, सह प्रभारी हेमंत झा, रमाशंकर ठाकुर, पारसनाथ चौधरी, संतोष पासवान, राजेश रंजन, लक्ष्मण झुणझुणवाला, वीणा झा, राजेंद्र चौपाल, अशोक अमर यादव सहित कई लोग शामिल है।