प्रकाश राज, इंडिया न्यूज नाऊ ।
हाजीपुर/ वैशाली।
शहर के बहुचर्चित लाइट एंड साउंड के जाने-माने संचालक पारस कुमार ने नए गंडक पुल से नदी में छलांग लगा दी वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। नगर थाना की पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से नदी में सर्च अभियान शुरू किया है। स्थानीय स्तर पर सरकारी गोताखोर भी अपने स्तर से नदी में सर्च अभियान चला रहे हैं। नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बाघमाली मोहल्ले में रहने वाले पारस कुमार सोमवार की सुबह गंडक नदी पर बने नए पुल पर तेज धारा में कूद गए हैं। उन्हें नदी में कुदते देखकर वहाँ से गुजर रहे लोगों ने नगर थाना की पुलिस को जानकारी दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर मौके पर नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गई और एसडीआरएफ की मदद से नदी में सर्च अभियान शुरू करा दिया है। घाट पर काफी संख्या में उनके जानकार डटे रहे। मालूम हो कि पारस कुमार की पहचान कला एवं खेल से जुड़े क्षेत्र के लोगों में वे काफी लोकप्रिय हैं। शहर से लेकर दूर देहात में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम या खेल कूद का बड़ा कोई आयोजन होता था सभी उन्हीं की लाइट और साउंड बुक कराते थे।