आरिफ हुसैन जामताड़ा।
नाला विधानसभा के भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव चंद्र महतो ने खैरा मंडल के अंतर्गत जामदही पंचायत के फांसीडांगल गांव में ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं संग आभार यात्रा एवं सदस्यता अभियान में शामिल हुए ।भाजपा नेता माधव महतो ने नाला विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनताओं को बधाई देते हुए आभार प्रकट किये। इस कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और सीपीआई पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा और सभी ने भाजपा का सदस्यता भी ग्रहण किये। सदस्यता ग्रहण करने वालों में आशीष ,अकील ,मिथुन ,विशेश्वर कालिंदी ,बलराम, लखीश्वर सोरेन , मतिलाल , गौतम , टिंकु राय , राजेन्द्र मुर्मू, किस्कु ,आदी कई आदिवासी युवाओं ने पार्टी में शामिल हुए। सभी को भाजपा नेता माधव चन्द्र माहतो ने पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस सदस्यता अभियान में उनके साथ किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह यादव नेता गौतम माहतो, आदिवासी कर्मठ एंव तेजतर्रार कार्य कत्ता मुन्सी हेमरम, युवा कार्यकर्ता राजेश यादव उपस्थित थे।