रूचि कुमारी भागलपुर, इंडिया न्यूज नाउ
तिलकामांझी विश्वविद्यालय के छात्र राजद का कुलपति के आचरण व व्यवहार से फूटा गुस्सा! 05 घंटे तक बनाया गया कुलपति को बंधक, अनेक प्रकार के समस्या से रूबरू कराया गया एवं उचित कार्य की मांग किया गया!
1. पीजी हॉस्टल में रह रहे वैद्य विद्यार्थी को अवैध घोषित कर दिया गया एवं उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया कुलपति महोदय द्वारा!
2. विश्वविद्यालय के अनेक हॉस्टलों में शिक्षक एवं प्रोफेसरों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया हॉस्टल खाली करवाने की बात कही गई तो कुलपति महोदय चुप्पी साधे रहे!
3. बीकॉम प्रश्न पेपर लिक हुए थे उस पर उचित करवाई हुई कि नहीं हुई पूछा गया तो भी कुलपति चुप्पी साधे रहे हैं!
4. योगेंद्र महतो डीएसडब्ल्यू ने कहा यादव हो इसलिए हॉस्टल में नहीं रहने देंगे!
3. महादेव सिंह महाविद्यालय में गिरा बरामदा की जानकारी देने के बाद भी कुलपति महोदय पर कोई असर नहीं दिखा!आदि कई प्रकार के मुद्दे पर बहस हुई जिसको लेकर कुलपति को 11:00 बजे दिन से लेकर शाम 3:30 बजे तक बंधक बनाए रखा! जिससे पूरे विश्व विधालय में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया!