रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास जिला के डिहरी में अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार चल रही है। इसी के तहत डिहरी थाना क्षेत्र के सखड़ा गांव में अवैध रूप से बालू माफियाओं द्वारा डंप किए सैकड़ों ट्रक बालू जप्त किया गया। खनन विभाग तथा डेहरी पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। प्रशासन के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान 10 हज़ार सीएफटी से अधिक डंप किए गए बालू को खनन विभाग ने जप्त कर लिया। गौरतलब है कि एक जुलाई से सोन नदी में बालू की उगाही बंद हो गई है। माफिया तंत्र उससे पहले ही भारी मात्रा में अवैध रूप से बिना चालान के सोन नदी से बालू उगाही कर एकत्र कर लिए हैं। तथा वहां से अन्य प्रांतों में भेजते हैं। जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है। खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलेगी। तथा दोषियों को चिन्हित कर उन सब पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।