संजीव कुमार प्रजापति, इंडिया न्यूज़ नाउ
असम: गोलाघाट शहर में स्थित फूड हॉट के सभागृहा में आज सांवादिक सुरक्षा मंच गोलाघाट जिला समिति के उद्योग में एक जरूरी कार्यनिर्वाहन सभा का आयोजन किया गया। जहा सभा का अध्यक्षता किया सांवादिक सुरक्षा मंच के सभापति प्रवीण कुमार दास ने और उद्देश्य व्याख्या किया समिति के सचिव बिसित्र गोस्वामी। इस कार्यनिर्वाहन सभा के दौरान पत्रकार संजीव कुमार प्रजापति, मृदुल हजारीका, जीना बरुआ, जयंता हजारीका प्रवीण कुमार दास, पार्थ सैकिया सहित अनेक संवाददाता मोजूद थे। इस दौरान संवाददाताओं से जुड़े विभिन्न समस्या तथा गोलाघाट कुशल कुवर असामरिक चिकित्सालय में लोगों को हो रहे समस्याओं व चिकित्सालय का उन्नयन को लेकर तथा गोलाघाट के विभिन्न समस्याओं के उपर विचार विमस कर आलोचना किया गया। वहीं समस्याओं की समाधान हेतु सरकार तथा प्रशासन को स्मारक पत्र भेजने का प्रस्ताव भी लिया गया हैं।