बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखण्ड के लुरगुमी एवं पकरडीह गांवों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जल संरक्षण को लेकर वन विभाग के अधिकारी वृन्दा
पाण्डेय व वन कर्मी,ट्रैकर के सहयोग से पकरडीह में बोरबंध का निर्माण किया गया वहीं इस सम्बन्ध में वनाधिकार वृन्दा पाण्डेय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का सोचं है कि पानी की सतह निचे की ओर जा रही है जिसे लेकर पुरे भारत देश में जल संचयन का कार्यक्रम बहुत ही जोर शोर के साथ किया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में जल की समस्या ना हो जल अनमोल धरोहर है और इस धरोहर को हमें पुरी सहेज कर रखना होगा साथ ही उन्होंने सभी जिला वासियों को संदेश दिया कि लोगों के द्वारा हरे भरे पेड़ पौधों को नष्ट किया जाता है जिससे पर्यावरण द्वषित होते जा रही है इस लिए वनों को काटने से बचाये एवं हरेक व्यक्ति कम से कम पांच पौधें लगाये और लोगों को भी जागरुक करे ताकि आने वाले भविष्य में द्वषित प्रदुषण से बचा जा सकता है ।