Intro .प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 500 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का किया गया वितरण
आरिफ हुसैन जामताड़ा।
जामताड़ा जिला के जामताड़ा प्रखण्ड लाभुकों को जेबीसी मैदान में कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उपायुक्त डॉ जटाशंकर चौधरी ने 500 लाभुकों के बीच गैस का वितरण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक जनकल्यानकारी योजना है। इसके माध्यम से गरीबो के घर मे गैस चूल्हा का सपना पूर्ण हुआ है। अब हर किसी के घर मे लकड़ी के चूल्हा के बजाय गैस चूल्हा पर खाना बनता है। इस तरह से सभी महिलाओं को सम्मान देने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। कहा गया कि सरकार के इस जनकल्यानकारी योजना का लाभ लेने हेतू आप सभी को जागरुक होना होगा तभी सही मायने में यह योजना सफल हो पाएगा। उपायुक्त ने कहा आज कैम्प लगाकर 500 महिलाओ को गैस चूल्हा एवं सिलेंडर देने का कार्य किया गया। साथ ही अन्य प्रखंडों में तिथी निर्धारित कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से योग्य लाभको को लाभ दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन एवं आपूर्ति विभाग इस योजना से लाभुकों को आच्छादित करने हेतू प्रयासरत है। जल्द ही इस योजना के द्वारा जिले के शतप्रतिशत लाभुकों को आच्छादित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रमेश पंडित महावीर सराओगी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।