आरिफ हुसैन जामताड़ा।
समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मराण्डी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, झारखंड रांची द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के 73 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण प्रशिक्षण भवन में किया गया। सभी शिक्षको को मंत्री जी द्वारा बधाई दिया गया एवं कहा गया कि देश के भविष्य निर्माता की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। जिस तरह से आपका भविष्य संवरा है उसी तरह से अपने विद्यालय के बच्चों का भी सवारे। उन्हें योग्य एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में अपनी अहम भुमका निभाये। आगे इनके द्वारा कहा गया कि समय मे साथ काफी कुछ में बदलाव आया है; शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव आया है। अब बच्चे स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे है एवं स्मार्ट बन रहे है। जरूरत है आप सभी शिक्षक भी स्मार्ट बने एवं स्मार्ट तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों को शिक्षा दे। उपायुक्त द्वारा सभी नवनियुक्त शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र एवं शिक्षकों के अनुपात को बेहतर करने हेतू राज्य सरकार एवं जिलां प्रशासन प्रयासरत है। इसी दिशा में काम करते हुए आज 73 नवनियुक्त शिक्षकों को मंत्री जी के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि इंटर प्रशिक्षित स्तर पर कुल 252 रिक्तियां थी जिसमे 55 लोगो की नियुक्ति की गई, स्नातक प्रशिक्षित(विज्ञान) में 15 रिक्तियां थी जिसमे 5 लोगो की नियुक्तियां की गई, स्नातक प्रशिक्षित(समाजिक विज्ञान) में कुल रिक्तियां 14 थी जिसमे 3 लोगो की नियुक्तियां की गई, स्नातक प्रशिक्षित(भाषा) में कुल रिक्तियां 17 थी जिसमे 10 लोगो की नियुक्तियां की गई। उपायुक्त डॉक्टर जटाशंकर चौधरी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप विद्यालय में सरकारी कर्मी के बजाय एक शिक्षक के रूप में रहे एवं आपके सफलता का पैमाना छात्रों बेहतर भविष्य होना चाहिए। इस अवसर पर उवविकास आयुक्त द्वारा मंत्री व उपस्थित पदाधिकारियो एवं नवनियुक्त शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षकों का एकमात्र उद्देश्य बच्चों के ज्ञान को सही दिशा में ले जाने का प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता नन्द किशोर लाल, जिला शिक्षा अधीक्षक बाके बिहारी सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र मंडल एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।