आरिफ हुसैन जामताड़ा।
तबरेज अंसारी को इंसाफ दिलाने के लिए शनिवार को जामताड़ा जिले के अलगचुआ मोड में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और सभी ने एक सुर में कहा की नफरत फैलाने वाले चाहे कितना भी जोर लगा ले गंगा जमुनी तहजीब की आड़े आज भी मजबूत है। हिंदू मुस्लिम एकता को कोई हिला नहीं सकता। सरायकेला में तबरेज अंसारी के साथ हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने विरोध जताया। रैली में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शमीम अंसारी एवं कौमी इतिहास मोर्चा के जिला अध्यक्ष मौलाना रकीब रहमानी के नेतृत्व में रैली निकाली गई जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए तबरेज अंसारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। मौके पर सारठ विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता बबलू खान ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने झारखंड की एकता को कमजोर किया है राज्य में 18 से ज्यादा मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई है। इएमईआईएम के सदस्य शमीम अंसारी ने कहा कि सरायकेला में तबरेज अंसारी को बाइक चोरी करने का झूठा इल्जाम लगाकर उसे खंभे से बांधकर 18 घंटे तक पिटाई की गई। उसके बाद उसकी मौत हो गई। जिससे पूरे देश में काफी आक्रोश है उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की अनदेखी के चलते मॉब लिंचिंग की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि तबरेज अंसारी को जिस तरह से पीटा गया और उसे जय श्री राम बोलने पर मजबूर किया गया वह काफी निंदनीय है उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग किया है कि तबरेज के हत्यारों को फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है मोब लिंचिंग की घटनाएं झारखंड में लगातार बढ़ रही है जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से भीड़ हिंसा की घटनाओं में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। वही कौमी इतिहास मोर्चा के जिला अध्यक्ष मौलाना रकीब रहमानी ने कहा कि सरायकेला खरसावां के तबरेज अंसारी को जिस तरह सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है जिससे झारखंड को शर्मसार करने की घटना है यह बहुत ही दुखद एवं निंदनीय घटना है। लेकिन अभी तक प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम है देश और दुनिया भर में तबरेज अंसारी को इंसाफ की आवाज उठाई जा रही है और पूरे देश भारत की निंदा कर रही है उन्होंने कहा कि कौमी इतिहास मोर्चा झारखंड सरकार से मांग करती है कि उन हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर आरोपियों को अविलंब फांसी की सजा दिया जाए और ऐसा कानून बनाया जाए कि कोई भी इस तरह का जुल्म करने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाए। उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले में भी मिनहाज अंसारी को इसी तरह पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया था और अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है कौमी इतिहास मोर्चा लगातार मिनहाज अंसारी की आवाज बुलंद करती रही है। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।