दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता )
स्थानीय आरबी कॉलेज में शनिवार को शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई । प्राचार्य प्रो दिलीप कुमार एवं डॉ संजय झा के तत्वाधान में इतिहास विभाग में वोटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कुल 10 मत पड़े ।
प्रो महेश चंद्र चौरसिया को 8 और डॉ राज किशोर राम को 2 मत प्राप्त हुए। इस तरह शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो महेश चंद्र चौरसिया बने,सचिव:- डॉ संजीव कुमार साह (निर्विरोध), कोषाध्यक्ष:- डॉ दीप नारायण कुमार(निर्विरोध),वहीं
कार्य कारिणी सदस्य में डॉ शकील अख्तर,डॉ प्रतिभा पटेल,
डॉ अपूर्व सारस्वत निर्विरोध घोषित किये गये ।